कम रैंकिंग वाली कोरियाई खिलाड़ी से हारी जोशना

2022_8image_22_05_460957030joshnachinappa

हांगझोउ,  स्टार भारतीय खिलाड़ी जोशना चिनप्पा सोमवार को यहां एशियाई खेलों की स्क्वाश स्पर्धा के महिला एकल प्री क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की कम रैंकिंग वाली खिलाड़ी हियो मिंगयिओंग के खिलाफ हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।.

पहले दौर में इस 37 वर्षीय खिलाड़ी को बाई मिली थी। दूसरे दौर में में दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी के खिलाफ 37 मिनट में 4-11 12-10 9-11 8-11 से हार झेलनी पड़ी।.