जयशंकर ने भारत की जी-20 अध्यक्षता पर संसदीय सलाहकार समिति को जानकारी दी

02_04_2023-s_jaishankar_23374502

नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को भारत की जी-20 अध्यक्षता व सितंबर में यहां आयोजित नेताओं के शिखर सम्मेलन पर संसदीय सलाहकार समिति को जानकारी दी।

जयशंकर ने कहा कि सलाहकार समिति के सदस्य भारत की जी-20 अध्यक्षता की सफलता की सराहना को लेकर एकमत थे।

विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “इसकी अप्रतिम सफलता पर सर्वसम्मत सराहना और जनभागीदारी दृष्टिकोण के सकारात्मक प्रभाव को देखकर खुशी हुई।”

शिव सेना (यूबीटी) नेता और राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जयशंकर ने समिति को भारत की जी-20 अध्यक्षता और उसके परिणामों के बारे में जानकारी दी।

चतुर्वेदी ने एक्स पर लिखा, “लगातार विकसित हो रही वैश्विक गतिशीलता में भारत की स्थिति के बारे में समिति को अद्यतन रखने के लिए विदेश मंत्रालय को धन्यवाद।”