आईआरएम एनर्जी का आईपीओ 18 अक्टूबर को खुलेगा, मुल्य दायरा 480-505 रुपये प्रति शेयर

IPO-2

नयी दिल्ली,  गैस वितरण कंपनी आईआरएम एनर्जी लिमिटेड ने अपने 545 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए प्रति शेयर 480-505 रुपये का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी के अनुसार, आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 18 अक्टूबर को खुलेगा और 20 अक्टूबर को बंद होगा। आईपीओ में मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 1.08 करोड़ के नए इक्विटी शेयर पेश किए जाएंगे।

कंपनी निचले और ऊपरी मूल्य स्तर पर क्रमश: 518.4 करोड़ रुपये और 545.4 करोड़ रुपये जुटाएगी।