आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ललितपुर-लखनादौन राजमार्ग खंड की पसंदीदा बोलीदाता बनी

irb-infra

मुंबई,  आईआरबी की सहयोगी आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर ललितपुर-लखनादौन के बीच 316 किलोमीटर लंबे खंड के निर्माण के लिए पसंदीदा बोलीदाता के तौर पर उभरी है।

एक बयान के अनुसार, आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट को टोल-परिचालन-हस्तांतरण (टीओटी) मॉडल के तहत भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की इस परियोजना के लिए चुना गया है। इस दौरान 316 किलोमीटर लंबे राजमार्ग खंड पर 1,267 किलोमीटर लंबी लेन विकसित की जाएगी।

इसके साथ ही आईआरबी समूह ने देश के 12वें राज्य मध्य प्रदेश में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर ली है।

इस परियोजना के तहत निर्धारित समयसीमा के भीतर 20 वर्षों के लिए टोल संग्रह का अधिकार पाने के एवज में आईआरबी एनएचएआई को 4,428 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान करेगी।

आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक वीरेंद्र डी महेस्कर ने कहा, “राष्ट्रीय राजमार्ग के सबसे बड़े खंड पर एनएचएआई की एक परियोजना टीओटी-12 के लिए पसंदीदा बोलीदाता के रूप में चुने जाने से मुझे खुशी और गर्व का अनुभव हो रहा है। यह हमारी विशेषज्ञता, समृद्ध अनुभव, निष्पादन क्षमताएं और वित्तीय मजबूती का प्रमाण है।”

ललितपुर से लखनादौन तक की परियोजना उत्तर में श्रीनगर और दक्षिण में कन्याकुमारी के बीच 316 किलोमीटर का सबसे बड़ा राजमार्ग लिंक है। इसमें मध्य प्रदेश के प्रमुख शहर ग्वालियर, सागर, नरसिंहपुर और लखनादौन शामिल हैं।