नयी दिल्ली, सहकर्मी-से-सहकर्मी वैश्विक वाहन तथा शहरी सेवा मंच इनड्राइव ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) और मुंबई सहित तीन शहरों में माल ढुलाई सेवाओं की शुरुआत के साथ घरेलू लॉजिस्टिक्स बाजार में प्रवेश की घोषणा की।
कैलिफोर्निया (अमेरिका) स्थित कैब सेवा मंच ने की ओर से जारी बयान के अनुसार, कंपनी ने देश में कुशल और लागत प्रभावी माल परिवहन सेवाओं की अपार क्षमता तथा मांग को पहचानने के बाद भारतीय बाजार में कदम रखा है।
इनड्राइव के निदेशक एलेक्सी ट्राईपिट्सिन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इसकी शुरुआत दिल्ली-एनसीआर, लुधियाना और मुंबई में की गई। मंच जल्द ही अन्य शहरों में भी प्रवेश करने की योजना बना रहा है।
उन्होंने कहा कि लक्ष्य अंततः अगले पांच वर्षों में लॉजिस्टिक्स खंड में नंबर दो स्थान पर पहुंचना है।