भारत का तेज विकास और दुनिया भर में उसकी प्रशंसा स्थिर सरकार होने की वजह से: मोदी

pm-modi

महेसाणा (गुजरात), प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि स्थिर सरकार देने वाली जनता की शक्ति के कारण ही देश में तेजी से विकास हो रहा है और दुनिया भर में इसकी प्रशंसा हो रही है।

वह गुजरात के महेसाणा जिले के खेरालु में 5,950 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

मोदी ने कहा कि गुजरात ने अनुभव किया है कि कैसे लंबे समय तक स्थिर सरकार बने रहने से एक के बाद एक फैसले लेने में मदद मिली है, जिससे राज्य को फायदा हुआ है।

उन्होंने कहा कि जब वह संकल्प लेते हैं, तो उसे पूरा करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘देश में तेजी से हो रहे विकास और दुनिया में (तेज विकास के लिए) भारत की प्रशंसा की जड़ में जनता की वह शक्ति है जिसने देश में स्थिर सरकार दी है।’’

मोदी ने कहा, ‘‘हमने अनुभव किया है कि कैसे गुजरात में लंबे समय तक स्थिर और बहुमत वाली सरकार बने रहने से हमें एक के बाद एक फैसले लेने में मदद मिली।’’

उन्होंने कहा कि लोग अच्छी तरह जानते हैं कि विकास की बड़ी परियोजनाओं, साहसिक फैसले लेने और गुजरात के तेज विकास के पीछे पिछले कई वर्षों में रखी गई मजबूत नींव हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘और आप अपने नरेन्द्र भाई को जानते हैं, आप मुझे प्रधानमंत्री के बजाय अपने नरेन्द्र भाई के रूप में देखते हैं। और आप अपने नरेन्द्र भाई को जानते हैं, एक बार जब वह संकल्प लेता है, तो वह उसे पूरा करता है।’’