भारतीय महिला टीम ने सेपकटकरॉ में चीन को हराया, पुरूष टीम हारी

3173223-representative-image

हांगझोउ,  भारतीय महिला टीम ने एशियाई खेलों में बृहस्पतिवार को सेपकटकरॉ में चीन को 2 . 1 से हराया लेकिन पुरूष टीम रेगु में थाईलैंड और फिलीपींस से हार गई ।

महिला रेगु के प्रारंभिक दौर में भारत को पूल ए में वियतनाम ने 2 . 0 से हराया । इसके बाद भारत ने मेजबान चीन को 2 . 1 से हराकर वापसी की ।

पुरूष रेगु वर्ग में भारत को थाईलैंड और फिलीपींस ने 2 . 0 से हराया ।

पुरूष टीम ग्रुप बी में म्यामां से खेलेगी ।

हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी ।

पुरूष रेगु टीम ने जकार्ता ने 2018 में कांस्य पदक जीता था जो एशियाई खेलों में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है ।