भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे से 34-34 से ड्रॉ खेला

kitprymd-1535016495

हांगझोउ, भारतीय महिला कबड्डी टीम की एशियाई खेलों में शुरुआत अपेक्षित नहीं रही जब ग्रुप ए में चीनी ताइपे ने उसे 34-34 से बराबरी पर रोक दिया।.

चीनी ताइपे ने पूरे मुकाबले के दौरान भारतीय टीम को कड़ी टक्कर दी और अंतिम रेड पर बोनस अंक के साथ मुकाबले को ड्रॉ कराया।.