इंडियन ओवरसीज बैंक का दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली,  इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 25 प्रतिशत बढ़कर 625 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी को एक साल पहले समान अवधि में शुद्ध मुनाफा 501 करोड़ रुपये रहा था।

समीक्षाधीन अवधि में आईओबी का सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) अनुपात बढ़कर 4.74 प्रतिशत हो गया, जो कि 2022-23 वित्तीय वर्ष की समान अवधि में 8.53 प्रतिशत था।

दूसरी तिमाही में ब्याज आय 5,821 करोड़ रुपये रही। कुल कारोबार बढ़कर 4.82 लाख करोड़ रुपये का हो गया।