भारतीय मूल के व्यक्ति ने ‘मास्टर शेफ सिंगापुर’ का चौथा संस्करण जीता

2023_10image_18_06_064520529inder

सिंगापुर,  भारतीय मूल के सिंगापुर के नागरिक इंद्रपाल सिंह को ‘मास्टर शेफ सिंगापुर’ के चौथे संस्करण का विजेता घोषित किया गया है। उन्होंने प्रतिस्पर्धा के अंतिम चरण में त्रिकोणीय मुकाबले में यह जीत हासिल की है।

‘चैनल न्यूज़ एशिया’ की खबर के मुताबिक, कई हफ्तों तक चली प्रतिस्पर्धा के बाद सिंह ने खाना पकाने से संबंधित रियलिटी कार्यक्रम के चौथे संस्करण में जीत हासिल की। इस कार्यक्रम का अंतिम चरण (फिनाले) रविवार को प्रसारित किया गया था।

सिंह को 10 हजार सिंगापुर डॉलर (करीब 6.7 लाख रुपये) नकद और अन्य तोहफे मिले हैं।

खाद्य एवं पेय पदार्थ बेचने का कारोबार करने वाले सिंह ने त्रिकोणीय मुकाबले में इस प्रतिस्पर्धा को जीता है। उन्हें 90 में से 76.6 अंक मिले और उन्होंने अपनी नज़दीकी प्रतिद्वंद्वी टीना अमीन को 3.6 अंकों से शिकस्त दी, जबकि मैंडी की तीसरे स्थान पर रहीं।

सिंह ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि इस वक्त उन्हें कैसा महसूस हो रहा है, उसे वह शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रतिस्पर्धा की ट्रॉफी हाथ में पकड़ना सपने के साकार होने जैसा है और उन्हें यह भरोसा दिलाता कि वह पाक कला के क्षेत्र में एक मशहूर हस्ती बन सकते हैं।