इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 62 प्रतिशत बढ़कर 1,988 करोड़ रुपये पर

Aaj-Indian-Bank-Khula-hai

नयी दिल्ली,  सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक का शुद्ध लाभ सितंबर में समाप्त चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 62 प्रतिशत बढ़कर 1,988 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक ने 1,225 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

चेन्नई स्थित बैंक ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी ब्याज आय बढ़कर 13,743 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 10,710 करोड़ रुपये थी।

बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) सितंबर अंत तक घटकर कुल कर्ज का 4.97 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले समान अवधि में 7.30 प्रतिशत के स्तर पर थीं।