इजराइल से भारतीयों की वापसी के लिए भारत ने ‘ऑपरेशन अजय’ की घोषणा की

mdrv577_s-jaishankar_625x300_30_September_23

नयी दिल्ली,  भारत ने इजराइल से स्वदेश वापस आने की इच्छा रखने वाले भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने की बुधवार को घोषणा की।

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हमास चरमपंथियों और इजराइल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी रहा।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर रहे हैं।’’

जयशंकर इस समय श्रीलंका की यात्रा पर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’’

भारतीयों के पहले जत्थे को बृहस्पतिवार को एक विशेष उड़ान के जरिए इजराइल से वापस लाए जाने की उम्मीद है।

इजराइल में भारतीय दूतावास ने जयशंकर की घोषणा के तुरंत बाद कहा कि उसने बृहस्पतिवार को विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को ई-मेल भेज दिया है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा गया, ‘‘अगली उड़ानों के लिए अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश भेजे जाएंगे।’’

अनुमान के मुताबिक, इस समय करीब 18,000 भारतीय इजराइल में हैं।