मां दुर्गा से प्रार्थना करूंगा कि बंगाल में आसुरी शक्तियां पराजित हों: नड्डा

nadda-1697625875

हावड़ा,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे. पी. नड्डा शनिवार को पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा उत्सव में शामिल हुए और कहा कि वह मां दुर्गा से प्रार्थना करेंगे कि राज्य में ‘‘आसुरी शक्तियां’’ नष्ट हो जाएं और राज्य में ‘देवदूतों’ की जीत हो।

नड्डा पूर्वाह्न लगभग 11 बजे यहां पहुंचे और दुर्गा पूजा में शामिल हुए। 

हावड़ा में पूजा उत्सव के दौरान भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘मां दुर्गा आसुरी शक्तियों को नष्ट कर दें। हम देवी से प्रार्थना करेंगे कि संस्कृति, विरासत और धर्म की भूमि बंगाल में भी आसुरी शक्तियों का नाश हो जाएं और राज्य में शांति एवं समृद्धि सुनिश्चित करने के लिए बेहतर शक्तियों की जीत हो।’