कैसे पायें कोमल हाथ

l154_15201602584162

सुंदरता नारी का आभूषण है और हर नारी की इच्छा होती है कि वह सुंदर दिखे। मात्रा चेहरे का सौंदर्य ही सुंदरता नहीं है। शरीर का प्रत्येक अंग स्वस्थ हो तो सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। इनमें से एक हैं-आपके हाथ। यदि आपके हाथ मुलायम चिकने, गदराये एवं झुर्रियों से रहित हैं तो आप भाग्यशाली हैं। यदि नहीं तो आप मैनीक्योर द्वारा अपने हाथों को कोमल बना सकती है।


यह जरूरी नहीं कि आप हर बार ब्यूटी-पार्लर में जाकर ही मेनीक्योर करायें। आप घर पर भी आराम से मेनीक्योर कर सकती हैं जबकि ज्यादातर पार्लरों में बिना धुले टब, तौलियों का बार-बार प्रयोग किया जाता है जिससे त्वचा-संक्रमण भी हो सकता है।  वैसे भी यदि आप घर में मेनीक्योर करती हैं, तो आपका समय भी बचता है और रूपये भी। अतः बेहतर होगा कि आप घर पर ही मेनीक्योर करें।


मैनीक्योर हेतु आवश्यक सामग्री
मैनीक्योर तौलिया, शैम्पू, हाइड्रोजन पैराक्साइड, गुनगुना पानी, नेल पेंट रिमूवर, नेल पेंट कॉटन आदि। सर्वप्रथम, नाखूनों से नेल पेंट रिमूव कीजिये और नेल फाइलर से नाखूनों को शेप दीजिए। (जो भी शेप आप पसन्द करें)। इसके बाद टब में गुनगुना पानी लेकर उसमें आधा चम्मच हाइड्रोजन पैराक्साइड तथा डेढ़ चम्मच शैम्पू डालिये। अब हाथों को दस मिनट तक पानी में डुबोये रखिये।


हाथों को पानी में से निकालकर टॉवल से पोंछ लीजिये। अब डस्ट रिमूवर की सहायता से नाखूनों की डस्ट निकाल दीजिये। इसके बाद, क्यूटिकल पुशर द्वारा क्यूटिकल पुश कीजिये। नाखूनों और हाथों की कोल्ड क्रीम से अच्छी तरह मसाज कीजिये। इसके बाद नाखूनों पर इच्छा अनुसार नेल पेंट लगायें। कोमल हाथों के लिए सप्ताह में एक बार मैनी क्योर अवश्य करें।