जीएसटी प्राधिकरण ने रिलायंस जनरल इंश्योरेंस को 922 करोड़ रुपये के कारण बताओ नोटिस किए जारी

2023_10image_14_41_418594247reliance

नयी दिल्ली,  रिलायंस कैपिटल लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी (आरजीआईसी) को जीएसटी खुफिया महानिदेशालय ने 922.58 करोड़ रुपये की राशि के लिए कई कारण बताओ नोटिस भेजे हैं।

सूत्रों के अनुसार कंपनी को माल एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) से चार नोटिस मिले हैं, जिसमें पुन:बीमा और सह-बीमा जैसी सेवाओं से उत्पन्न राजस्व पर क्रमशः 478.84 करोड़ रुपये, 359.70 करोड़ रुपये, 78.66 करोड़ रुपये और 5.38 करोड़ रुपये के जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) की मांग की गई है।

एक कर विशेषज्ञ के मुताबिक आरजीआईसी के लेखा परीक्षकों को 30 सितंबर को समाप्त तिमाही परिणामों में आकस्मिक देनदारी के रूप में इस राशि की जानकारी देनी होगी।

आरजीआईसी एनसीएलटी में ऋण समाधान प्रक्रिया का समाना कर रही है।