इजराइल में फंसे सभी नेपाली छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया: सरकार

download-2023-10-08T115756.858

काठमांडू,  नेपाल सरकार ने मंगलवार को कहा कि इजराइल में मौजूद सभी नेपाली छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है।

इससे एक दिन पहले ही नेपाल के विदेश मंत्रालय ने बताया था कि फलस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के रॉकेट हमलों में इजराइल में नेपाल के 10 नागरिकों की मौत हो गई है तथा चार अन्य घायल हुए हैं।

हमास ने शनिवार को दक्षिणी इजराइल में हमले किए जिसमें सैनिकों समेत कम से कम 1,000 लोगों की मौत हो गयी।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में पुष्टि की कि इजराइल में सभी नेपाली छात्रों को ‘‘सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया है।’’

मंत्रालय की प्रवक्ता सेवा लम्सल ने कहा, ‘‘हमने इजराइली सेना की सहायता से लगभग सभी छात्रों को सफलतापूर्वक सुरक्षित क्षेत्रों में पहुंचा दिया है। मेरे पास उपलब्ध जानकारी के अनुसार, रात होने तक 50 से अधिक छात्रों को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित कर दिया गया।’’