नयी दिल्ली, खेल से जुड़े प्रौद्योगिकी मंच गेम थ्योरी ने नितिन कामथ के रेनमैटर, टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना सहित अन्य निवेशकों से 20 लाख अमेरीकी डॉलर (करीब17 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।
कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अन्य निवेशक डब्ल्यूईएच वेंचर्स, प्रीक्वेट एडवाइजरी और बालकृष्ण अडिगा हैं।
यह धनराशि कामथ के मंच में गेम थ्योरी के साथ खेल श्रेणी में प्रवेश का प्रतीक है।
कामथ ने कहा, ‘‘ समस्या यह है कि नियमित रूप से खेलने और समान कुशलता वाले लोगों के साथ मेल खाने वाला स्थान ढूंढना कठिन है। गेम थ्योरी भारतीयों के लिए खेल को सुलभ बनाकर इस समस्या का समाधान कर रहा है।।’’