पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी हालेप ने डोपिंग प्रतिबंध के खिलाफ अपील की

Simona-Halep-doping

लुसाने (स्विट्जरलैंड), दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सिमोना हालेप ने खेल पंचाट में अपील करके डोपिंग उल्लंघन के कारण उन पर लगे चार साल के प्रतिबंध को हटाने की अपील की है।


खेल पंचाट ने मंगलवार को कहा कि उसने सितंबर में अंतरराष्ट्रीय टेनिस इंटीग्रिटी एजेंसी (आईटीआईए)के फैसले के खिलाफ दुनिया की पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी हालेप की अपील पंजीकृत कर ली है।


आईटीआईए ने 2022 अमेरिकी ओपन के दौरान डोप परीक्षण में विफल रहने और खिलाड़ी जैविक पासपोर्ट में अनियमितताओं के बाद कहा था कि हालेप ने ‘जानबूझकर डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन’ किया है।