फिनटेक कंपनी स्लाइस का नार्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक में विलय

slice-founder-and-ceo-rajan-bajaj_202310276960

नयी दिल्ली,  वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी स्लाइस का नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक (एनईएसएफबी) में विलय हो गया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। .

स्लाइस ने बयान में कहा कि इस विलय को भारतीय रिजर्व बैंक से मंजूरी मिल गई है।.