पिकनिक का लें पूरा मजा

Prabhatkhabar_2022-11

यदि आप अकेले पिकनिक पर जा रहे हैं तो सूची बनायें कि कहां जाना है, कितने समय के लिए और कैसे जाना है।


यदि आप कुछ मित्रों या मित्रा परिवार के साथ जा रहे हैं तो कितने लोग हैं, इस बात की रूपरेखा मिल कर तैयार कर लें।


पिकनिक पर जाने से पहले ही तय कर लें कि क्या क्या खाना बनाकर ले जाना है, बाजार से क्या रेडिमेड सामान लेना है आदि। गु्रप में हैं तो खाने-पीने की जिम्मेदारी सभी परिवारों को उनकी सामर्थ्य के अनुसार बांट दें।


गर्म वस्तुओं को अलग पैक करें। कोल्ड ड्रिंक व पेयजल अलग रखें। फल और पैकेट बंद सामान अलग रख कर ले जायें।


पिकनिक स्थल पर काम आने वाली दरियां, चादरें, गेम्स का सामान, खाने पीने का सामान, टेपरिकार्डर, टार्च और माचिस अवश्य साथ ले लें।


पिकनिक पर जाते समय गारबेज बैग रखना न भूलें ताकि बचा हुआ खाना, छिलके आदि उसमें डाल सकें।


बच्चों को पिकनिक पर जाने से पहले हिदायत दे दें कि वे कहीं आपसे दूर अलग होकर न जायें।


बच्चों को ऐसे स्थानों पर अपने साथ रखें। अपने गु्रप के बच्चे मिलकर पास ही खेलें जिस से आप उन पर आसानी से नज़र रख सकें।


पिकनिक स्थल की खास विशेषताएं बच्चों को बताएं। यदि बोटिंग की व्यवस्था हो तो उसका आनन्द उठाना न भूलें।


यदि आपके पास कैमरा है तो उन हसीन क्षणों को कैमरे में कैद करना न भूलें। गु्रप में हैं तो सारे गु्रप को ध्यान में रखते हुए चित्रा लें।


आप मौज मस्ती के लिए घर से निकले हैं तो ऐसे में पारिवारिक तनाव घर पर ही छोड़ कर चलें। न स्वयं अपना मज़ा किरकिरा करें, न दूसरों के बीच निंदा स्तुति कर सबका मज़ा खराब करें।


पिकनिक हमें नई ऊर्जा प्रदान करती है। इसे पूरी तरह एंज्वाय करना न भूलें।