इंग्लैंड को अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा : जोस बटलर

navbharat-timeslkjui

नयी दिल्ली,  अफगानिस्तान के हाथों विश्व कप में अप्रत्याशित हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा कि उन्हें अब अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा ।

अफगानिस्तान ने यहां रविवार को इंग्लैंड को 69 रन से हराया । यह विश्व कप मैच में अफगानिस्तान की दूसरी जीत थी और अब वह अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है ।

अभी इंग्लैंड को भारत, आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमों का सामना करना है ।

बटलर ने कहा ,‘‘ मैने पहले भी कहा है कि हम इस तरह से शुरूआत नहीं करना चाहते थे । लेकिन अब हम इन हालात में हैं तो आगे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ।’’

उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि उनकी टीम इस संकट से निकल आयेगी ।

उन्होंने कहा ,‘‘ यह बड़ा झटका है । टूर्नामेंट शुरू होने से पहले सोचा नहीं था कि पहले तीन मैच ऐसे होंगे । हमें पूरे आत्मविश्वास के साथ आगे के मैचों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा । टीम में कई शानदार खिलाड़ी हैं लेकिन हम अच्छा नहीं खेल सके । हमें खुद पर भरोसा बनाये रखना है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम उस स्तर पर नहीं खेल पा रहे हैं, जैसे हमें खेलना चाहिये । बल्ले और गेंद दोनों से निराशाजनक रहा । अफगानिस्तान के पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है और मैदान पर वैसी ओस भी नहीं थी जिसकी हमें उम्मीद थी ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ गेंद को असमान उछाल मिल रहा था । उन्होंने स्टम्प पर गेंद डाली और हम अच्छा खेल नहीं पाये । ऐसी हार खलती है और खलनी भी चाहिये । लेकिन हम इससे उबरकर वापसी करेंगे ।’’