जु-जित्सु में भारतीय अभियान की निराशाजनक शुरुआत

sports-equipment-rackets

हांगझोउ, पांच अक्टूबर (भाषा) भारत की एशियाई खेलों की जु-जित्सु प्रतियोगिता में शुरुआत निराशाजनक रही जब स्पर्धा के पहले दिन चारों भारतीय खिलाड़ी पहले दौर में बाहर हो गए।



पुरुष 62 किग्रा वर्ग में कमल सिंह को तुर्कमेनिस्तान के शिहबेरदी रहमानोव ने 2-0 से हराया जबकि तरुण यादव को वियतनाम के वेन थांग केन के खिलाफ 0-7 से शिकस्त झेलनी पड़ी।



महिला 48 किग्रा वर्ग में नव्या पांडे को मंगोलिया की ओडगेरेल बातबायर के खिलाफ 11-0 से हार का सामना करना पड़ा जबकि स्थानीय खिलाड़ी गुआनशेन वू के खिलाफ अनवेषा देव को 0-50 से शिकस्त मिली।