नजारा टीवी पर धारावाहिक धरतीपुत्र नंदिनी

maxresdefaultxsds

डीसीटी मूवीज के बैनर तले दीपिका चिखलिया टोपीवाला द्वारा निर्मित धारावाहिक ”धरतीपुत्र नंदिनीÓÓ का प्रसारण नजारा टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे हो रहा है। इस धारावाहिक के पंद्रह एपिसोड का प्रसारण हो चुका है और जिसे खूब पसंद भी किया जा रहा है। धरतीपुत्र नंदिनी में स्क्रीन पर एक किसान की बेटी को शहर के बड़े खानदान की बहू बनते हुए दिखाया गया है। धारावाहिक की प्रोड्यूसर रामायण की सीता फेम दीपिका चिखलिया हैं जो कि स्क्रीन पर आकाश की दादी सुमित्रा भारद्वाज के किरदार में भी दिख रही हैं। करीब 33 साल बाद दीपिका चिखलिया किसी धारावाहिक में दिख रही हैं। लीड रोल कर रहे अमन जायसवाल मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले हैं वहीं नायिका शगुन छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आती हैं। कहानी का प्लॉट अवध और पूर्वांचल का है। इस धारावाहिक की कहानी शहर के लड़के आकाश और गांव की किसान लड़की नंदिनी के वैवाहिक जीवन पर आधारित है और एक फैमिली ड्रामा है। इस धारावाहिक में आकाश का किरदार कर रहे अभिनेता अमन जायसवाल का यह पहला लीड शो है और नंदिनी का किरदार कर रही शगुन सिंह का रियलिटी शोज के बाद यह पहला बड़ा शो है।