देवताले और ज्योति कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में

45498-jyothi-surekha-and-ojas-deotale

हांगझोउ,  भारतीय तीरंदाजों ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने रोमांचक मुकाबले में बुधवार को यहां मलेशिया को 158-155 से हराकर एशियाई खेलों की कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बनाई।



भारत की यह शीर्ष वरीय जोड़ी पदक से अब सिर्फ एक जीत दूर है। बुधवार को ही होने वाले सेमीफाइनल में यह जोड़ी कजाखस्तान की चौथी वरीय जोड़ी से भिड़ेगी जिसने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड को 154-152 से हराया।



भारतीय जोड़ी ने ठोस शुरुआत करते हुए 40-39 की बढ़त बनाई लेकिन दूसरे चरण में भारत के दोनों खिलाड़ियों ने दो अंक गंवाए जिससे मोहम्मद जुवैदी बिन माजुकी और फातिन नूरफतेहाह मेट सालेह की मलेशिया की जोड़ी बराबरी हासिल करने में सफल रही।



गत सीनियर विश्व चैंपियन देवताले बेहद मामूली अंतर से 10 अंक से चूक गए जिससे टीम की सीनियर साथी ज्योति पर दबाव आया गया। विश्व कप में कई बार की स्वर्ण पदक विजेता ज्योति भी इसके बाद चूक गई जिससे भारतीय जोड़ी ने दूसरा चरण 38-39 से गंवाया।



भारतीय जोड़ी ने हालांकि शानदार जज्बा दिखाते हुए तीसरे चरण में सभी तीर 10 अंक पर लगाए। मोहम्मद जुवैदी ने दिन का अपना पहला अंक गंवाया जिससे भारत ने 118-117 से बढ़त बना ली।



निर्णायक चौथे चरण में मलेशिया के तीरंदाजों को पहले मौका मिला और उन्होंने लगातार दो बार 10 अंक जुटाए। भारतीय जोड़ी ने भी दबाव के बाद दोनों निशाने 10 अंक पर लगाए।



ज्योति का 10 अंक का निशाना इसके बाद निर्णायक साबित हुआ जब 32 साल की फातिन आठ अंक ही जुटा सकी और मलेशिया की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।