राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता: मोदी

modi-33

जयपुर,  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है।.

मोदी ने चित्तौड़गढ़ में लगभग 7200 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में यह बात कही। उन्‍होंने विश्वास जताया कि इन परियोजनाओं से राजस्थान में उद्योग का विस्तार होगा, हजारों नए रोजगार सृजित होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है। हमने राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाईवे व रेलवे जैसे आधुनिक बुनियादी ढांचे पर बहुत फोकस किया है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हो या अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे, ये राजस्थान में ‘लाजिस्टिक्स’ से जुड़े क्षेत्र को नई शक्ति देने वाले हैं।’’.