क्रिकेट जगत ने पाकिस्तान पर एकतरफा जीत पर भारत को बधाई दी

indvpak_3

अहमदाबाद,  सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक क्रिकेट जगत ने आईसीसी विश्व कप में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर शनिवार को यहां मिली बड़ी जीत के बाद भारतीय टीम की सराहना की।

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराकर एकदिवसीय विश्व कप में इस चिर-प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 8 . 0 कर लिया ।

इस जीत के बाद मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की चुटकी ली।

अख्तर ने मैच से एक दिन पहले (शुक्रवार) को तेंदुलकर को आउट करने का फोटो साझा कर लिखा था, ‘‘ कल अगर ऐसा कुछ करना है तो ठंड रख।’’

तेंदुलकर ने उन्हें प्रतिक्रिया देते हुए शनिवार लिखा, ‘‘ मेरे दोस्त, आपकी सलाह का अनुसरण किया और सब कुछ बिलकुल ठंडा रखा।’’

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘‘डेमोलिशन प्रो मैक्स (भारतीय टीम का पूरा दबदबा)’। हम पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी रहे। मैच का परिणाम हासिल करने में सिर्फ 72 ओवर लगे और क्या शानदार जीत रही। रोहित का धमाल , बुमराह और कुलदीप ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत माता की जय।’’

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा, ‘‘पाकिस्तान को हराने के लिए भारतीय टीम को बधाई। हमारे बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार रहे। इस प्रदर्शन और लय को जारी रखे। ’’

पाकिस्तान के खिलाफ 1996 और 1999 विश्व कप में यादगार प्रदर्शन करने वाले पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने लिखा, ‘‘ यह काफी जल्दी निपट गया। भारत हर विभाग में पाकिस्तान से काफी बेहतर रहा। पाकिस्तान की टीम ने जब दो विकेट पर 155 रन बना लिये थे तब हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन वापसी करायी। ‘टीम इंडिया’ पर गर्व है।’’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, ‘‘ पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम के पास मानसिक बढ़त है। पाकिस्तान के पास कौशल की कोई कमी नहीं है लेकिन भारत के खिलाफ वे ऐसे खेलते है जैसे कि इस टीम को हरा ही नहीं पायेंगे।’’