कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की

farmar-brs-leader-joined-congress

नयी दिल्ली,  कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने बुधवार को तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की।

पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि तेलंगाना बदलाव के लिए तैयार है और कांग्रेस को चुनेगा।

खरगे की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, तेलंगाना प्रभारी माणिक राव ठाकरे, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी और कई अन्य नेता शामिल हुए।

कांग्रेस तेलंगाना की कुल 119 सीटों में से 55 पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।

खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘तेलंगाना बदलाव के लिए तैयार है। तेलंगाना कांग्रेस को चुनेगा!आसन्न हार को देखते हुए बीआरएस नेता लगातार कांग्रेस पार्टी पर हमला करके अपनी घोर निराशा दिखा रहे हैं।बीआरएस, भाजपा, एआईएमआईएम एकसाथ हैं, वे दीवार पर लिखी इबारत को जानते हैं। उनके पास तेलंगाना के लोगों को झूठ, लूट और कमीशन के अलावा दिखाने के लिए कुछ नहीं है! उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना में कांग्रेस की गारंटी और राज्य के लोगों के साथ हमारा जो जबरदस्त स्नेह है, उसके परिणामस्वरूप न्याय, कल्याण और प्रगति होगी।’’

तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 30 नवंबर को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी।

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की सरकार है। कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उसे चुनौती देने का प्रयास कर रही हैं।

राज्य में 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में बीआरएस (तत्कालीन टीआरएस) ने 88 सीटें जीतकर अपनी सत्ता बरकरार रखी थी। वहीं, कांग्रेस को 19 और एआईएमआईएम को सात सीटों पर जीत मिली थी। भाजपा को सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था।