कमजोर वैश्विक मांग से सितंबर में चीन के निर्यात व आयात में 6.2 प्रतिशत गिरावट

chinas-exports-and-imports-fall

हांगकांग, चीन के निर्यात और आयात दोनों में सालाना आधार पर सितंबर में गिरावट दर्ज की गई।

हालांकि, कमजोर वैश्विक मांग के बावजूद गिरावट धीमी रही।

शुक्रवार को जारी सीमा शुल्क आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में निर्यात लगातार पांचवें महीने गिरावट के साथ 6.2 प्रतिशत घटकर 299.13 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया। आयात भी 6.2 प्रतिशत घटकर 221.43 अरब अमेरिकी डॉलर रहा।

चीन ने 77.71 अरब अमेरिकी डॉलर का व्यापार अधिशेष दर्ज किया, जो अगस्त के 68.36 अरब अमेरिकी डॉलर से अधीक है।