ओखला ‘लैंडफिल’ से कचरा हटाने का काम लक्ष्य से पीछे चल रहा: मुख्यमंत्री केजरीवाल

navbharat-timessds

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को ओखला ‘लैंडफिल साइट’(कचरा फेंकने का स्थान) का दौरा किया और कहा कि विशाल कचरा स्थल से कचरे को हटाने और इसके निपटान का काम अनुमानित लक्ष्य से पीछे चल रहा है।.

संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों की यांत्रिक साफ-सफाई के लिए एमसीडी को ‘एक एजेंसी’ के रूप में नियुक्त करने की योजना बना रही है।.