शेवरॉन 53 अरब डॉलर में करेगी हेस का अधिग्रहण

न्यूयॉर्क,  शेवरॉन 53 अरब डॉलर के सौदे में हेस कॉरपोरेशन का अधिग्रहण करेगी। अमेरिका में बड़ी पेट्रोलियम कंपनियां अपने अप्रत्याशित लाभ का इस्तेमाल छोटे प्रतिस्पर्धियों का अधिग्रहण करने के लिए करती हैं।

इस सौदे से लगभग दो सप्ताह पहले ही एक्सॉन मोबिल ने कहा था कि वह लगभग 60 अरब डॉलर में पायनियर नैचुरल रिसोर्सेज का अधिग्रहण करेगी।

शेवरॉन ने सोमवार को बयान में कहा कि हेस के अधिग्रहण से गुयाना में एक प्रमुख तेल क्षेत्र के साथ-साथ नॉर्थ डकोटा में बक्कन फॉर्मेशन में शेल संपत्तियां भी जुड़ गईं।

शेवरॉन शेयरों के जरिये हेस का भुगतान कर रही है। कर्ज समेत शेवरॉन के लिए यह सॉदा 60 अरब डॉलर का बैठेगा।