शतरंज : अर्जुन ने गुइजारो को हराया, नारायणन ने ड्रॉ खेला

Vidit_8FXEP_1024x683

आइल आफ मैन (ब्रिटेन), अपने पारंपरिक आक्रामक अंदाज में खेलते हुए ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज में स्पेन के एंटोन गुइजारो को हराया जबकि एस एल नारायणन ने ग्रैंडमास्टर अब्दुसत्तोरोव नोदिरबेक से ड्रॉ खेला ।

अर्जुन ने 40 चालों के बाद बाजी जीती । वहीं कतर मास्टर्स में तीसरे स्थान पर रहे केरल के नारायणन ने 33 चालों के बाद ड्रॉ खेला ।

रौनक साधवानी ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए अमेरिका के हिकारू नकामूरा को ड्रॉ पर रोका । यह मुकाबला 25 चालों तक ही चला ।

महिला वर्ग में पूर्व विश्व चैम्पियन तान झोंगयी ने दिव्या देशमुख को हराया जबकि बी सविता को पूर्व विश्व चैम्पियन एंतोआनेता स्टेफानोवा ने मात दी ।