जोमैटो का बिना हेलमेट के बाइक चलाती महिला से कोई लेना-देना नहीं: सीईओ

ezgifcom-optimize-6_1697525489

नयी दिल्ली, जोमैटो के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि कंपनी का सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो में दिख रही उस महिला से कोई लेना-देना नहीं है, जो उसके डिलिवरी भागीदार की तरह कपड़े पहनकर बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाती नजर आ रही है।

वीडिया इंदौर का बताया जा रहा है।

गोयल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ हमारा इससे कोई लेना-देना नहीं है। हम बिना हेलमेट बाइक चलाने का समर्थन नहीं करते। इसके अलावा हमारे पास कोई ‘इंदौर मार्केटिंग हेड’ नहीं है।’’

वह ‘एक्स’ पर उस पोस्ट का जवाब दे रहे थे, जिसमें महिला का वीडियो साझा करते हुए जोमैटो को टैग किया गया था।

इस वीडियो में जोमैटो के डिलिवरी भागीदार की तरह तैयार होकर एक महिला कंपनी का डिलिवरी बैग लिए बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाती नजर आ रही है।