केंद्र ने अरूणाचल प्रदेश के लिए सात पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी

ईटानगर, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि केंद्र ने अरूणाचल प्रदेश में 118.5 करोड़ रुपये लागत की सात पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि इन पुलों का निर्माण सेतु बंधन योजना के तहत किया जाएगा।

गडकरी ने बुधवार रात सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘सेतु बंधन योजना के तहत, हमने वित्त वर्ष 2023-24 में अरूणाचल प्रदेश के लिए 118.50 करोड़ रुपये लागत की सात पुल परियोजनाओं को मंजूरी दी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने तथा आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाली ये परियोजनाएं अरूणाचल प्रदेश में आम जनजीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने तथा सामाजिक-आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करने की हमारी कटिबद्धता के अनुरूप है।’’

मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने इन अहम परियोजनाओं को मंजूरी मिलने पर खुशी व्यक्त की है।