कनाडा की स्पीकर जी20 संसदीय अध्यक्ष शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुईं

aaxsd

नयी दिल्ली,  राजनयिक विवाद के बीच कनाडा की सीनेट की स्पीकर रेमोंडे गैग्ने ने बृहस्पतिवार को यहां शुरू हुए जी20 देशों की संसदों के पीठासीन अधिकारियों के शिखर सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।

गैग्ने ने पूर्व में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में संसद-20 की बैठक में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की थी। संसदीय सूत्रों ने बताया, ‘‘कनाडा की स्पीकर शिखर सम्मेलन में भाग नहीं ले रही हैं। कार्यक्रम में बदलाव हुआ है।’’

इससे पहले, बिरला ने कहा था कि वह कनाडा की सीनेट की स्पीकर के साथ अपनी अनौपचारिक बातचीत में ‘‘कई मुद्दे’’ उठाएंगे।

जून में खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के संबंध में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत, कनाडा के संबंधों में खटास आई है। भारत ने इस आरोप को ‘‘बेतुका’’ बताते हुए खारिज कर दिया था।

पी20 की बैठक बृहस्पतिवार को शुरू हुई, जिसमें जी20 देशों के सांसद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तावित अभियान ‘लाइफ’ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) पर संसदीय मंच में भाग ले रहे हैं।