ब्रिटेन की ‘सुपरड्राई’ दक्षिण एशिया की आईपी संपत्तियां रिलांयस को चार करोड़ पाउंड में बेचेगी

dsdsadew

नयी दिल्ली,  ब्रिटेन की फैशन क्षेत्र की खुदरा कंपनी ‘सुपरड्राई’ दक्षिण एशिया में अपनी बौद्धिक संपदा (आईपी) संपत्तियां रिलायंस रिटेल को चार करोड़ पाउंड (402 करोड़ रुपये) में बेचेगी। यह सौदा एक संयुक्त उद्यम के जरिये होगा। .

सुपरड्राई के फैशन उत्पादों में स्वेटशर्ट, हुडी और जैकेट शामिल हैं। इसकी संयुक्त उद्यम में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। शेष 76 प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस रिटेल के पास रहेगी। .