चैपल को हराकर बोब्रोव ने जीता आईटीएफ दावणगेरे ओपन का खिताब

202310233073654-scaled-e1698088014238

देवणगेरे,  बोगदान बोब्रोव ने आईटीएफ देवणगेरे ओपन के फाइनल में रविवार को यहां शीर्ष वरीयता प्राप्त अमेरिका के निक चैपल को हराकर खिताब जीता।

दूसरी वरीयता प्राप्त बोब्राव ने 6-3, 6-7 की जीत के साथ करियर का छठा आईटीएफ खिताब अपने नाम किया।


उन्होंने इस जीत से 2160 डॉलर (लगभग 1, 80,000 रुपये) की पुरस्कार राशि और 15 एटीपी अंक हासिल किये। चैपल को पुरस्कार के तौर पर 1272 डॉलर (लगभग एक लाख रुपये) मिले।