इजराइल-हमास युद्ध के दौरान संघर्ष बढ़ने या अमेरिकी सेना को निशाना बनाने की स्थिति से निपटने को तैयार : ब्लिंकन

8h2pd1hg_antony-blinken-_625x300_20_June_23

रेहोबोथ बीच (अमेरिका), अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने रविवार को कहा कि उनके देश को आशंका है कि ईरान की परोक्ष भागीदारी की वजह से इजराइल-हमास युद्ध तेज होगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि अमेरिकी सैन्य कर्मियों या सशस्त्र बल को निशाना बनाकर कोई कार्रवाई की जाती है तो बाइडन प्रशासन उसका जवाब देने के लिए तैयार है।

ब्लिंकन ने कहा, ‘‘हम तनाव नहीं बढ़ाना चाहते। हम नहीं चाहते कि हमारी सेनाएं या हमारे कर्मी गोलीबारी की चपेट में आएं। लेकिन अगर ऐसा होता है तो हम इसके लिए तैयार हैं।’’

ब्लिंकन की यह चेतावनी, सात अक्टूबर को हमास द्वारा दक्षिणी इज़राइल पर आम लोगों को निशाना बनाए जाने के बाद इजराइल की जवाबी सैन्य कार्रवाई के तीसरे सप्ताह में प्रवेश करने के बाद आई है।

अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि मुझे आशंका है कि ‘‘ईरान की ओर से लड़ाके हमारी सेनाओं, हमारे कर्मियों को निशाना बनाकर तनाव बढ़ाएंगे। हम यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठा रहे हैं कि हम अपने लोगों की प्रभावी ढंग से रक्षा कर सकें और जरूरत पड़ने पर निर्णायक जवाब दे सकें।’’