हमास हमले और रूस-यूक्रेन संघर्ष पर अमेरिका के रुख को लेकर बाइडन करेंगे संबोधित

UKRAINE-CRISIS-RUSSIA

वाशिंगटन,  इजराइल से लौटने के एक दिन बाद राष्ट्रपति जो बाइडन बृहस्पतिवार को इजराइल के खिलाफ हमास के हमलों और रूस-यूक्रेन संघर्ष पर अमेरिका के रुख को लेकर देश को संबोधित करेंगे। व्हाइट हाउस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरीन जीन-पियरे ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडन कल इजराइल के खिलाफ हमास के आतंकवादी हमलों और यूक्रेन के खिलाफ रूस के संघर्ष पर अमेरिका के रुख को लेकर राष्ट्र को संबोधित करेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह संबोधन स्थानीय समयानुसार रात आठ बजे राष्ट्रपति के कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ से दिया जाएगा।’’

बाइडन के इजराइल से लौटने के दौरान व्हाइट हाउस ने यह बयान जारी किया।