नवंबर में एपेक की बैठक से इतर चीन के राष्ट्रपति से मुलाकात की संभावना : बाइडन

06_01_2023-joe_biden_23285164

वाशिंगटन,  अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शुक्रवार को कहा कि अगले माह सैन फ्रांसिस्को में होने वाले एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपेक) शिखर सम्मेलन से इतर वह चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मुलाकात कर सकते हैं।

बाइडन ने चीन के नेता के साथ मुलाकात के बारे में संवाददाताओं की ओर से पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘अभी ऐसी मुलाकात का कोई कार्यक्रम तय नहीं है, लेकिन इसकी संभावना है।’’

बाइडन और शी ने इससे पहले पिछले वर्ष नवंबर में इंडोनेशिया के बाली में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की थी।

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने पहले ही यह स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों नेताओं के बीच शीघ्र ही कोई बैठक होगी। प्रशासन के अधिकारी चीनी पक्ष को बैठक के लिए राजी करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच कई मुद्दों को लेकर संबंधों में तनाव है।

बाइडन प्रशासन ने इस वर्ष की शुरुआत में अमेरिका में घुसे चीन के एक जासूसी गुब्बारे को मार गिराया था। चीन सरकार ने वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो के ईमेल हैक किए थे। अमेरिकी सरकार ने चीन को उन्नत कंप्यूटर चिप के निर्यात पर भी रोक लगा दी है।

यूक्रेन में रूस के युद्ध और ताइवान जलडमरूमध्य में चीन की बढ़ती आक्रामकता ने भी दोनों देशों के बीच मतभेद बढ़ाए हैं।

मतभेदों के बावजूद हाल में दोनों तरफ से संबंधों को सुधारने के प्रयास तेज किए गए हैं।

वाशिंगटन में चीनी दूतावास के प्रवक्ता लियू पेंग्यू ने सैन फ्रांसिस्को में बाइडन और शी के बीच बैठक की संभावनाओं के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। हालांकि, उन्होंने एक बयान में कहा कि दोनों देश ‘‘द्विपक्षीय बातचीत को लेकर संपर्क में हैं।’’

पेंग्यू ने कहा, ‘‘चीन और अमेरिका को एक ही दिशा में काम करने, बाधाओं को दूर करने तथा ठोस कदम उठाकर मतभेदों को दूर करने की जरूरत है। दोनों को आपस में बातचीत करने और सहयोग बढ़ाने के उपाय तलाशने की भी आवश्यकता है।’’