भेल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिये 88 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

bhel-1527586776

नयी दिल्ली,  सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 के लिये अंतिम लाभांश के रूप में 88 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नलिन सिंघल ने अंतिम लाभांश का 88 करोड़ रुपये का चेक केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय को सौंपा। यह लाभांश सरकार की कंपनी में 63.17 प्रतिशत हिस्सेदारी के एवज में दिया गया है।

कंपनी ने शेयरधारकों को 2022-23 के लिये कुल 139 करोड़ रुपये से अधिक का लाभांश दिया है।