गांधी जयंती पर न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित सेंट्रल पार्क में ‘मिशन लाइफ’ को समर्पित बेंच स्थापित

gtt869c_mahatma-gandhi-statue-new-york-650_625x300_05_February_22

न्यूयॉर्क,  महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के उपलक्ष्य में यहां न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित सेंट्रल पार्क में ‘मिशन लाइफ’ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) को समर्पित एक बेंच स्थापित की गई।.

न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनियों में से एक, रीन्यू के साथ साझेदारी के तहत सोमवार को गांधी जयंती के अवसर पर मैनहैटन के केंद्र में स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित एक समारोह में ‘मिशन लाइफ’ को समर्पित एक बेंच स्थापित की।.