बजाज फाइनेंस 268 करोड़ रुपये में पेनांट टेक्नोलॉजीज में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी करेगा हासिल

new-project-2023-10-05t192603375_1696514171

नयी दिल्ली, बजाज फाइनेंस 267.50 करोड़ रुपये में पेनांट टेक्नोलॉजीज में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने की योजना बना रही है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (एनबीएफसी) की शाखा बजाज फाइनेंस ने कहा कि कंपनी ने 16 अक्टूबर 2023 को पेनांट टेक्नोलॉजीज में 26 प्रतिशत तक हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए पक्का करार किया।

बजाज फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि इस रणनीतिक निवेश का मकसद कंपनी की प्रौद्योगिकी रूपरेखा को मजबूत करना है। अधिग्रहण के 30 दिसंबर 2023 तक पूरा होने की संभावना है।