जम्मू सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक का डूबा कर्ज 2023 में घटकर हुआ 72 करोड़ रुपये

6524e985d6267

जम्मू, जम्मू सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक (जेसीसीबी) तीन दशकों के अंतराल के बाद मुनाफे में आया गया है, उसने वित्त वर्ष 2022-23 में 0.28 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया।

बैंका का डूबा कर्ज 2023 में घटकर 72 करोड़ रुपये हो गया। 2021 में यह 110 करोड़ रुपये था।

जेसीसीबी की वरिष्ठ अधिकारी रीतू शर्मा ने कहा, ‘‘ बैंक के शुद्ध लाभ में भी बढ़ोतरी देखी गई है क्योंकि मार्च 2021 तक उसे 12.40 करोड़ रुपये का घाटा हो रहा था। हालांकि वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंत में बैंक ने तीन दशकों के अंतराल के बाद 0.28 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया।’’

उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में निवेश का आंकड़ा भी मार्च 2021 में 856.20 करोड़ रुपये से बढ़कर सितंबर 2023 में 1,015.61 करोड़ रुपये हो गया है।

अधिकारियों ने बताया कि गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) की वसूली से मार्च 2021 में जो डूबा कर्ज 110 करोड़ रुपये (कुल अग्रिम का 37 प्रतिशत) था उसे मार्च 2023 में घटाकर 81.00 करोड़ रुपये (29 प्रतिशत) और सितंबर 2023 में 72.00 करोड़ रुपये करने में मदद मिली।