ऑडी की खुदरा बिक्री जनवरी-सितंबर के दौरान 88 प्रतिशत बढ़ी

audi

नयी दिल्ली,  जर्मनी की लग्जरी कार विनिर्माता ऑडी की भारतीय बाजार में खुदरा बिक्री इस साल जनवरी-सितंबर के दौरान सालाना आधार पर 88 प्रतिशत बढ़कर 5,530 इकाई रही।

पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 2,947 वाहन बेचे थे।

ऑडी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि नये मॉडल क्यू8 ई-ट्रॉन, क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन, क्यू3 और क्यू3 स्पोर्टबैक पेश किये जाने के साथ-साथ ए4, ए6 और क्यू5 जैसे अन्य मॉडलों की भी मांग लगातार बने रहने से उसकी बिक्री में अच्छी वृद्धि हुई है।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, ‘‘एसयूवी खंड में 187 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। आगामी त्योहारों के दौरान निरंतर मांग रहने के कारण यह वृद्धि जारी रहने की उम्मीद है।’’