अभी तक परफेक्ट खेल नहीं दिखा सके हैं : आर्थर

aathar

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Ut elit tellus, luctus nec ullamcorper mattis, pulvinar dapibus leo.

चेन्नई,  पाकिस्तान के क्रिकेट निदेशक मिकी आर्थर ने कहा है कि उनकी टीम विश्व कप में एक ईकाई के रूप में ‘परफेक्ट खेल’ नहीं दिखा सकी है और इसी वजह से जूझती नजर आई है ।

दक्षिण अफ्रीका से एक विकेट से हारने के बाद पाकिस्तान विश्व कप से लगभग बाहर हो गया है ।

अब उसे सभी मैच जीतने के अलावा दूसरे मैचों के अनुकूल नतीजों की भी दुआ करनी होगी ।

आर्थर ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो हम मिलकर परफेक्ट खेल नहीं दिखा सके । हमने एक ईकाई के रूप में अच्छी बल्लेबाजी नहीं की । इस पिच पर कम से कम 300 रन बनने चाहिये थे जो हम नहीं बना सके ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इसके अलावा हम अच्छी गेंदबाजी भी नहीं कर सके । इस मैच में अब तक की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की लेकिन रन कम रह गए । हम परफेक्ट खेल दिखा ही नहीं सके । प्रयासों में कोई कमी नहीं थी लेकिन खिलाड़ी खास तौर पर बल्लेबाज फॉर्म में नहीं दिखे ।’’

आर्थर ने कहा कि पाकिस्तान 30 रन पीछे रह गया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे लग रहा था कि हम 300 के करीब पहुंचेगे । मैने ड्रेसिंग रूम में 45वें ओवर में कहा भी था कि प्रति ओवर छह रन बनाकर भी 295 पहुंच जायेंगे लेकिन हम चूक गए ।’’

पाकिस्तान के छह मैचों में चार अंक है और बाकी तीनों मैच जीतने पर भी उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की पांच प्रतिशत से भी कम उम्मीद है ।

आर्थर ने कहा ,‘‘ कौन जानता है कि क्या होगा । हमें टीम संयोजन पर फिर विचार करना होगा । हमें अपनी कमियों से पार पाना होगा और प्रदर्शन में सुधार करना होगा । हम बाकी तीनों मैच जीतकर ही स्वदेश लौटना चाहेंगे ।’’