‘ओएमजी 2’ के बाद बिजी हो रही हैं अन्वेषा विज

dsdsdwe

एक्‍ट्रेस अन्वेषा विज ने ‘ओएमजी 2’ (2023) में पंकज त्रिपाठी की बेटी दमयंती का रोल निभाया है। अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्‍टॉरर इस फिल्म ने 120 करोड़ से अधिक की कमाई की।


फिल्म के लिए जितनी चर्चा अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की हुई, उतनी ही प्रसिद्धि एक्ट्रेस अन्वेषा विज को भी हासिल हुई। फिल्म में उनके काम की जमकर तारीफ हुई।

  

‘ओएमजी 2’  जैसा प्रोजेक्ट मिलना अन्वेषा विज के लिए किसी सपने के सच होने की तरह था। इसे लेकर वह खुद को बेहद खुशनसीब मानती हैं।  अन्‍वेषा का कहना है कि किरदार उनकी रियल लाइफ से बिलकुल अलग तरह का होने की वजह से उनके लिए थोड़ा मुश्किल था। किरदार के मनोभाव समझने और उसे अपने व्‍यवहार में लाने के लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी।  


जिस वक्‍त अन्वेषा ने ‘ओएमजी 2’  के लिए ऑडिशन दिया, उस वक्त उन्हें यह पता नहीं था कि ऑडिशन ‘ओएमजी 2’ के लिए है, जिसमें उन्हें अक्षय और पंकज सर के अपोजिट काम करने का अवसर मिलने वाला है।  


‘पंकज त्रिपाठी के साथ उनकी बेटी का किरदार निभाते हुए पंकज सर के साथ काम करने के एक्सपीरिययंस के बारे में अन्वेषा का कहना है कि वह हर किसी के साथ बहुत सपोर्टिव रहते हैं। उन्हें देखकर लगता ही नहीं कि वह एक्टिंग कर रहे हैं।  


 अन्वेषा विज ने बचपन से यूपीएससी क्‍वाली‍फाई कर आईएएस अधिकारी बनने का सपना मन में संजो रखा था लेकिन अन्‍वेषा के पेरेंट्स चाहते थे कि वह एक एक्ट्रेस बनकर नाम कमाएं। और आखिरकार अन्‍वेषा ने पहले एक्टिंग कोर्स किया और उसके बाद ऑडिशन देने शुरू किए। उन्हें छोटे छोटे रोल्‍स मिलते रहे। उन्‍होंने कुछ एड्स भी किए।


‘ओएमजी 2’ ने अन्‍वेषा के लिए कई नए अवसरों का द्वार खोल दिया है। इस समय कई बड़े मेकर्स के साथ उनकी बातचीत चल रही है। कुछ प्रोजेक्‍ट्स के लिए बहुत जल्‍द उनके नाम की अनाउंसमेंट की जा सकती है।