अमलान बोरगोहेन पुरुष 200 मीटर दौड़ के सेमीफाइनल में

972154-amlangold

हांगझोउ,  भारत के अमलान बोरगोहेन एशियाई खेलों की पुरुष 200 मीटर हीट में 21.08 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए रविवार को यहां सेमीफाइनल में पहुंच गए।.

नियमों के अनुसार प्रत्येक हीट (शुरुआती दौर) में शीर्ष तीन में रहने वाले खिलाड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाते हैं। प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन धावकों के बाद सभी हीट में चार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सेमीफाइनल में जगह मिलती है।.