अमेरिका के पीटर हरबर्ल भारतीय महिला हॉकी टीम के मानसिक अनुकूलन कोच बने

indian_women_hockey_team_photo_twitter_1627716366

नयी दिल्ली,  भारत ने आस्ट्रिया में जन्मे अमेरिकी पीटर हरबर्ल को राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम का मानसिक अनुकूलन कोच नियुक्त किया है ।

लाइसेंसधारी मनोवैज्ञानिक पीटर भारतीय महिला टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन के साथ काम करेंगे ।

वह नौ ओलंपिक खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों और टीमों के साथ काम कर चुके हैं । रांची में अगले साल 13 से 19 जनवरी तक होने वाले एफआईएच ओलंपिक क्वालीफायर के मद्देनजर इस नियुक्ति से टीम का मनोबल बढेगा ।

पूर्व में आइस हॉकी खिलाड़ी रह चुके पीटर ने 1996 से 2006 के बीच अमेरिका की महिला आइस हॉकी टीम के साथ बतौर खेल मनोविज्ञान सलाहकार काम किया । वह अमेरिकी ओलंपिक समिति के साथ भी 2001 से 2005 के बीच खेल मनोवैज्ञानिक रहे । इसके अलावा 2005 से 2023 के बीच अमेरिकी ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति के सीनियर खेल मनोवैज्ञानिक के तौर पर काम किया ।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने कहा ,‘‘ वह बेहतर पेशेवर और जाने माने मनोवैज्ञानिक हैं । मुझे यकीन है कि उनकी नियुक्ति से टीम को आगे काफी फायदा होगा ।’’

पीटर ने कहा ,‘‘ मुझे भारतीय टीम से जुड़ने का बेताबी से इंतजार है । भारतीय महिला हॉकी टीम ने पिछले कुछ साल में शानदार प्रदर्शन किया है । मैं उसे विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीमों में शामिल करने के लिये हरसंभव मदद करूंगा