पेरिस, पेरिस के लौवर संग्रहालय और वर्साय पैलेस में बम रखे होने की धमकी के बाद शनिवार को इन दोनों इमारतों को आगंतुकों एवं कर्मचारियों को वहां से हटा कर खाली करा लिया गया । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
एक संदिग्ध चरमपंथी द्वारा स्कूल में की गई घातक चाकूबाजी के बाद सरकार ने फ्रांस को हाई अलर्ट पर रखा है और सुरक्षा चाक चौबंद करने के लिये सात हजार सैनिकों की तैनाती कर रहा है ।
शुक्रवार के स्कूल में हुये हमले के बाद फ्रांस में जारी हाई अलर्ट तथा इजराइल और हमास के मध्य युद्ध से जुड़े वैश्विक तनाव के बीच इन पर्यटक स्थालों को खाली कराया गया है, जो दुनिया में अधिक देखे जाने वाले पर्यटक स्थल हैं । राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की सरकार इस स्थिति से चिंतित है।
बम की धमकी के बाद खाली कराये जाने की घोषणा की गयी तो लौवर में अलार्म बजने लगे । इसके सिग्नेचर पिरामिड के नीचे भूमिगत शॉपिंग सेंटर में भी अलार्म बज उठा। यह पेरिस के पूर्व शाही महल में एक विशाल स्थान है, जहां से सीन नदी दिखाई देती है ।
इसके बाद जैसे ही पर्यटक और अन्य आगंतुक बाहर आने लगे, पुलिस ने स्मारक को चारों तरफ से घेर लिया।
ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में लोगों को निकलते हुए दिखाया गया है । वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग जल्दी-जल्दी निकल रहे हैं, जबकि कुछ लोग मौके पर ही तस्वीर लेने के लिए रुक रहे हैं। वीडियो में कुछ लोग भ्रमित दिख रहे हैं कि क्या हो रहा है ।
लौवर संग्रहालय में हर साल 30-40 हजार आगंतुक आते हैं । प्रसिद्ध पेंटिंग मोनालिसा समेत कई उत्कृष्ट कृतियां इस संग्रहालय में हैं।
पुलिस के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया कि वर्साय के पूर्व शाही महल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। प्रवक्ता ने कहा कि महल और उसके विशाल उद्यानों को खाली कराया जा रहा है, जबकि पुलिस क्षेत्र की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि राजधानी पेरिस के एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन गेरे दा लायन को एक संभावित बोतल बम की तलाश के लिये खाली करवाया जा रहा है।
इससे पहले शनिवार को, मैक्रॉन के कार्यालय ने उत्तरी शहर अर्रास में स्कूल हमले के मद्देनजर सरकार द्वारा राष्ट्रीय खतरे की चेतावनी बढ़ाने के बाद सोमवार रात तक 7,000 सैनिकों को एकत्र करने की घोषणा की थी।
‘आपातकालीन हमले’ की धमकी की स्थिति सरकार को अन्य उपायों के अलावा, सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा के लिए अस्थायी रूप से अतिरिक्त सैनिकों को तैनात करने की अनुमति देती है।
इससे पहले लौवर संचार सेवा ने कहा कि कोई भी हताहत नहीं हुआ और किसी घटना की सूचना नहीं मिली। पेरिस पुलिस ने कहा कि बम की लिखित धमकी मिलने के बाद अधिकारियों ने संग्रहालय की तलाशी ली।
शुक्रवार को एक स्कूल में हुए हमले के बाद फ्रांस की सरकार ने अलर्ट स्तर को बढ़ा दिया है ।
फ्रांस के अधिकारियों ने बताया कि एक पूर्व छात्र ने पकड़े जाने से पहले स्कूल में चाकू से किये गए हमले में एक शिक्षक की हत्या कर दी थी और तीन अन्य लोगों को घायल कर दिया था।