अजमेरा रियल्टी की दूसरी तिमाही में बिक्री बुकिंग 52 प्रतिशत बढ़कर 252 करोड़ रुपये रही

ajmera-nucleus-1080x650

नयी दिल्ली,  रियल एस्टेट कंपनी अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बिक्री बुकिंग में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

मजबूत आवास मांग के चलते इसकी बिक्री बुकिंग 252 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 166 करोड़ रुपये रही थी।

अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि उसकी बिक्री बुकिंग सालाना आधार पर वर्ग के आधार पर 51 प्रतिशत बढ़कर 1,20,787 वर्ग फुट हो गई, जो एक साल पहले समान अवधि में 79,976 वर्ग फीट थी।

कंपनी के निदेशक धवल अजमेरा ने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में बिक्री बुकिंग और व्यवसाय गतिविधियों के अधिक होने से हम चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये के अपने बिक्री लक्ष्य के करीब पहुंच गए हैं।’